झारखंड में सरकार गिराने के मामले का केस ईडी करेगा टेक ओवर
रांचीः झारखंड में सरकार गिराने के केस का मामला अब ईडी टेक ओवर करेगा। कोतवाली थाने में दर्ज सरकार खरोद परोख्त मामले की जांच में ईडी जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आवश्यक दस्तावेज ईडी को सौप दिया है। ईडी इस मामले में मनी लॉड्रिंग के तहत कार्रवाई कर सकती है। बताते चलें कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपी में एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो का नाम शामिल है.

