खनन घोटाला में साहेबगंज के डीसी और सरकार गिराने के आरोप में कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी से ईडी आज करेगी पूछताछ
रांची : आज से तीन दिनों तक एक बार फिर से ईडी कार्यालय में नेताओं और अधिकारियों की चहलपहल रहेगी। दरअसल, साहेबगंज के डीसी राम निवास यादव से एक हजार करोड़ रुपए के अवैध खनन और उससे अर्जित राशि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी,इससे जुड़े कई राज उगलवाएगी। इससे पहले 23जनवरी को उनसे पूछताछ हुई थी। इसमें कई मामले पर वे जानकारी नहीं दे पाए थे। वहीं हेमंत सोरेन सरकार गिराने के आरोप में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से भी आज पूछताछ की जाएगी। इससे पहले 13 जनवरी को ईडी ने उन्हें बुलाया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने समय मांगा था। उसके बाद उन्हें छह फरवरी का समय दिया गया था। इस मामले में दो और विधायक राजेश कच्छप से सात को और नमन विकास कोंगड़ी से आठ फरवरी को पूछताछ करने का समय निर्धारित है।