पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट
रांचीः झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघघल के खिलाफ ईडी ने मंगलवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट रांची में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी दो बक्सों में दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचे. बताते चलें कि ईसीआइआर 3/2018 के तहत ईढी ने मुकदमा दर्ज किया है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि खूंटी की उपायुक्त और खान विभाग की सचिव रहते हुए पूजा सिंघल ने कई अनियमितताएं बरती हैं। काले धन को वाइड मनी में बदलने के लिए कई जगहों पर निवेश किया है। बताते चलें कि पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने पांच मई 25 ठिकानों पर रेड किया था। इसके बाद पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था। ईडी ने सीए सुमन सिंह के यहां से 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी भी की थी।

