दुर्गा पूजा : शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र आज से, धरा पर आएंगी महामाया

सुबह से ही कर सकते हैं कलश स्थापना, पहले दिन होगी माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा

इटखोरी के भद्रकाली, हंटरगंज के मां कौलेश्वरी और पत्थलगडा के लेम्बोईया पहाड़ी होगी आस्था का मुख्य केंद्र

चेतन पाण्डेय

चतरा (गणादेश) : शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा की आराधना का सबसे बड़ा महापर्व शारदीय नवरात्र का आगाज गुरुवार से शुरू हो रहा है। गुरुवार को कलश स्थापना की जाएगी। कलश स्थापना के साथ माता रानी की पूजनोत्सव का महापर्व शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा प्रारंभ हो जाएगी। नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। कई वर्षों के बाद इस बार शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इस दरमियान माता रानी का पूजन अर्चन का विशेष लाभ भक्तों को मिलेगा। जिला मुख्यालय प्रसिद्ध काली मंदिर, पत्थलगडा के लेम्बोईया पहाड़ी स्थित मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर, इठखोरी के मां भद्रकाली, हंटरगंज के मां कुलेश्वरी, जोरी के मां काली, सिमरिया के मां भवानी और चाडरम, गिद्धौर प्रखंड के बलबल स्थित मां बागेश्वरी समेत अन्य देवी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से शारदीय नवरात्र की कई तैयारियां की गई है। जहां श्रद्धालु कलश स्थापित कर माता रानी के आराधना करेंगे। भद्रकाली मंदिर में झारखंड और बिहार से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वे यहां पूरे 9 दिनों तक मंदिर में ही रहकर कलश की स्थापना कर माता की भक्ति करते हैं। इसी प्रकार लेम्बोईया पहाड़ी पर भी अखंड ज्योत जलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। बुधवार से अगले 9 दिनों तक जिले के सभी देवी मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना और दुर्गा सप्तशती के पाठ से इलाका गूंजयमान रहेगा। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालून से लेकर मंदिरों तक विशेष साफ सफाई की गई। मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से कई खास तैयारी की गई है।

खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्र को लेकर बुधवार को जिले के बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी। लोग पूजा-पाठ की सामग्री खरीदारी करने करने में दिन भर व्यस्त रहे। पूजा सामग्रियों के दुकानों पर सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ जुटी रही। जिला मुख्यालय समेत पत्थलगडा, इठखोरी, टण्डवा, हण्टरगंज, प्रतापपुर, सिमरिया, कान्हाचट्टी व अन्य प्रखंडों के बाजारों में जमकर पूजन सामग्रियों की खरीद-बिक्री हुई।

प्रसाशन अलर्ट, पूजा स्थलों पर तैनात रहेंगे दण्डाधिकारी

शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पूजा समितियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पूजा पंडालों में दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही पूजा समितियों को पूजा पंडाल व इसके आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पूजा में खलल डालने वालों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी। जिले के सभी थानों में शांति समिति का बैठक आयोजित कर पूजा समिति व अन्य आम जनमानस को कई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

फोटो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *