दुमका की बेटी अंकिता नहीं रही, एक तरफा प्यार में सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग
दुमकाः दुमका की बेटी अंकिता अब इस दुनिया में नहीं रही। अंकिता ने रिम्स में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह आग में बुरी तरह झुलस गई थी। इसकी पुष्टि जिला के नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की है। बताते चलें कि एक तरफा प्यार में एक सरफिरे शाहरूख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी।जिसमें अंकिता बुरी तरह से झुलस गई थी। अंकिता जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली थी। जब वह घर में सोई हुई थी. लगभग सुबह पांच बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. इस मामले का आरोपी शाहरुख हुसैन को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. घरवालों ने बताया था कि शाहरुख कहीं से अंकिता का फोन नंबर हासिल कर लिया था और बराबर उसे फोन कर दोस्ती करने और अपनी बात मनवाने का दबाव डालता था. लेकिन अंकिता उसे मना करती तो शाहरुख ने कहा कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगे तो मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा और उसके बाद ही इस तरह की घटना घटी.

