सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से लगातार हो रही है सड़क जाम ,राहगीर परेशान
बड़कागांव (हजारीबाग ): बड़कागांव मुख्य सड़क के के किनारे जहां तहां जैसे तैसे दो पहिया चार पहिया वाहन खड़ा कर देने से सड़क जाम हो जा रही है जिससे राहगीर को आवागमन करना है काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन खड़ा करने से सड़क जाम को लेकर दुकानदारों का कहना है कि हम लोग लोगों से काफी आग्रह करते हैं कि जहां तहां वाहन खड़ा ना करें परंतु कई तरह का बात का वाहन खड़ा कर लो घंटों अपने कामों में लग जाते हैं जिससे लगातार सड़क जाम होती है कई बार यह देखा गया है कि सड़क जाम में एंबुलेंस हर जाती है मुझसे मरीजों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है दूसरी ओर लोगों का यह भी मानना है कि सड़क किनारे नाली निर्माण होने से सड़क की चौड़ाई कम पड़ गई है जिससे जी हमेशा सड़क जाम होते रहती है।वही होली को लेकर खरीदारी जोरों पर है इसके लेकर भी काफी बढ़ गई है।वहीं बड़कागांव पुलिस जमेदार रुस्तम अली वा शास्त्र बल के द्वारा आवागमन सुचारू रूप से होता रहे इसके लेकर काफी प्रयास में लगे रहे।

