लग्जरी गाड़ियों का समान उपलब्ध नहीं होने से ग्राहक अब लोकल फ़ॉर वोकल को दे रहे हैं प्राथमिकता
खूंटी: राजधानी रांची में लग्जरी कारों का समान नहीं मिलने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि लोग अब लोकल फ़ॉर वोकल को प्राथमिकता दे रहे हैं।
ताजा मामला खूंटी जिले का है जहां पर जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साबू ने स्कोडा की कुशक नाम की एक लग्जरी कार खरीदा था। उन्होंने इस कार को खरीदने के पीछे बताया कि ऐसा कार जो भारत वर्ष में पहले लग्जरी ब्रांड के नाम से जानी जाती थी। उस कार को खरीदने के पीछे मकसद बताया कि हमारे लोकल फ़ॉर वोकल की गाड़ियों की अपेक्षा उन विदेशी गाड़ियों में क्या अंतर है ।
जब पहली बार लगभग 8000 किलोमीटर चलकर स्कोडा की कुशक कार सर्विस स्टेशन गई तो एक वायरिंग मात्र की कमी के कारण फरवरी 2024 से लेकर आज तक वह कर स्कोडा सिंघानिया रांची में खड़ी है। एक तरफ विदेश की यह कंपनी दावा करती है कि मैं अच्छा सर्विस और अच्छा स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध समय पर और उचित दामों पर उपलब्ध कराऊंगा। परंतु अरुण कुमार साबू ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया। स्कोडा इंडिया कंपनी एक छोटा सा वायरिंग के कारण मेरी कार को लगभग 45 से 50 दिनों से अपने सर्विस सेंटर में खड़ी है। इस कार का स्पेयर पार्ट्स भी उपलब्ध नहीं है ।
अरुण कुमार साबू ने कहा है कि इस कार में हमारे लोकल फ़ॉर वोकल ब्रांड की गुणवत्ता के आधार पर उपयुक्त संसाधन की कमी है। सर्विस स्टेशन की कमी है। स्पेयर पार्ट्स की कमी है। यदि हम लोकल का वोकल पर जाते हैं तो निश्चित तौर पर हम सामान की उपलब्धता रखेंगे और समय से हमारी गाड़ी बनाकर मिल सकती है। इसलिए लोकल फ़ॉर वोकल पर हम ग्राहकों को देखना चाहिए हम ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए।