14 नवम्बर को पूरे प्रदेश में पासवा बाल दिवस के रुप में मनाएगी: दूबे

रांची : प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा बाल दिवस के उपलक्ष्य में पासवा राज्य के सभी विद्यालयों में कुछ नां कुछ कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित करेगी,जिसमें निबंध प्रतियोगिता,वाद विवाद, पेंटिंग, खेलकूद प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस,संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करेगी एवं पुरस्कृत भी करेगी।
पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य संपत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं।बच्चों और युवाओं के अधिकार,उनकी शिक्षा एवं भविष्य निखारने में पंडित नेहरू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पंडित नेहरू हमेशा कहा करते थे हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। बाल दिवस समारोह का आयोजन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है।
पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के प्रकोप से बच्चे इस तरह के कार्यक्रमों से वंचित थे इस लिए सभी विद्यालय चाहे वह सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड या अन्य निजी विद्यालय हों, सभी विद्यालय प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, संचालक, उनसे अपील की जाती है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करें।
पासवा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पूरे प्रदेश में 14 नवम्बर को बाल दिवस धूमधाम से आयोजित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करें।इस बाबत जिलावार कार्यक्रम की सफलता हेतू पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये हैं।
रांची जिला के लिए अरविन्द कुमार ,रांची महानगर के लिए डा सुषमा केरकेट्टा, लोहरदगा माजिद अंसारी,गुमला सिस्टर कल्याणी टेटे,खूंटी मुजाहिदीन इस्लाम, सिमडेगा आलोक बिपीन टोप्पो,पूर्वी सिंहभूम रमन झा, सरायकेला खरसावां,जे.सुभम,पश्चिमी सिंहभूम सुभाष उपाध्याय, धनबाद मो. जिन्ना, हजारीबाग बिपीन कुमार,चतरा नीरज सहाय,कोडरमा तौफिक अंसारी,बोकारो श्रीमती अनामिका सिंह,देवघर श्रीमती जया वर्मा, गिरीडीह मुमताज आलम,पलामू लक्ष्मी तिवारी, लातेहार रणधीर कौशिक,गढ़वा पाकुड़ अल्ताफ अंसारी,गोड्डा अपूर्वा झा,दुमका कैलाश महतो बनाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *