धनबाद आइ आइ टी आईएस एम में ड्रोन प्रशिक्षण
धनबाद। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत असिस्टेंट माइंस सर्वे का एक पार्ट ड्रोन सर्वे भी है उसी के प्रैक्टिकल को लेकर IIT -ISM के लोअर ग्राउंड में ड्रोन से संबंधित जानकारियों को लेकर ड्रोन प्रशिक्षण किया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 90 छात्र में 70 छात्रों ने ड्रोन कैसे काम करता है और उसकी विजिबिलिटी कितनी होनी चाहिए इस संबंध में प्रशिक्षण लिया।
दिल्ली की वीमाना कंपनी द्वारा यह प्रशिक्षण छात्रों को निः शुल्क करवाया जा रहा है।प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए IIT -ISM के डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ड्रोन सर्वे को लेकर डेमो क्लासेज दिया जा रहा है। बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों से सभी छात्र आए हैं जिन्होंने स्किल इंडिया पोर्टल पर अप्लाई किए थे। सभी छात्रों की ट्रेनिंग चल रही है जो कि 26 जुलाई तक चलेगी इसके तहत माइन सर्वे, तथा माइंस में काम करने का जो सुरक्षा मानक है उसकी भी जानकारी दी गई है कुल मिलाकर डीजीएमएस के सिलेबस पर कार्य हो रहे हैं। कुल 16 सप्ताह का कोर्स है।

