खूंटी के एक दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल का संकट…
खूंटी:लोकसभा चुनाव करीब है और मुद्दे कई। जनता इस बार जन प्रतिनिधियों से जमकर हिसाब लेने के मूड में है।
गर्मी के दस्तक देने के साथ ही जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न होने लगा है। केंद्र सरकार की हर घर नल योजना का काम खटाई में है। राज्य सरकार के द्वारा दिए गए अधिकांश हैंडपंप पानी उगल नहीं रहा है,यानी फेल हो गया है। ग्रामीण दूर दराज से नदी और चुआड़ पर किसी तरह पानी की जुगड़ कर रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार की योजना धरातल पर कम कागजों में अधिक दिख रही है। सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही कई एजेंसी सुस्त हो गई है।
वहीं जिले के मुरहू प्रखंड क्षेत्र के गनालोया, ओसकेया रोड का है। यहां पर पिछले 15 दिन से हैंडपंप खराब है। इस हैंडपंप से लगभग 25 परिवार पानी पीते हैं। विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं मुरहू प्रखंड उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि मैंने विभाग को इसकी सूचना दे दिया है, जल्द ही खराब हैंडपम को ठीक करवा लिया जायेगा। साथ ही जहां भी पेयजल का संकट है उसे दूर कर किया जायेगा।
वहीं अड़की प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। इसमें सिंदरी,कपरिया,कोचांग,कुरूंगा सहित आसपास के गांवों में पेयजल संकट है।
चुनाव की घोषणा होने के बाद जब सबंधित गांवों में जनप्रतिनिधि वोट मांगने जायेगे तो वहां के ग्रामीणों सामना करना पड़ेगा।