सम्मानित किए गये डाॅ. आरकेपी सिन्हा
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डाॅ आरकेपी सिन्हा समेत सात चिकित्सकों को महावीर आरोग्य संस्थान में सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महावीर आरोग्य संस्थान में समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर महावीर आरोग्य संस्थान के प्रभारी निदेशक और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने पीएमसीएच के पूर्व प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष प्रो सिन्हा को सम्मानित किया। अपने संबोधन में डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होता है। किसी भी व्यक्ति के निर्माण में शिक्षक की महती भूमिका होती है। इस अवसर पर महावीर नेत्रालय के निदेशक डाॅ यूसी माथूर ने बताया कि महावीर आरोग्य संस्थान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन वर्षो से किया जा रहा है। उसी कड़ी में यह आयोजन किया गया। प्रो डाॅ आरकेपी सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों का समाज के प्रति महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्हें अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर महावीर आरोग्य संस्थान के सहायक निदेशक देवेन्द्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सत्यानन्द यादव, कनीय प्रशासनिक पदाधिकारी रंजन कुमार, पवित्र डे, इन्द्रजीत, किसलय कुमार आदि मौजूद थे।