मारवाड़ी भवन में आयोजित समारोह में डॉ छैल बिहारी शर्मा एवं सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया

रांची: मारवाड़ी सहायक समिति रांची द्वारा मारवाड़ी भवन में आयोजित समारोह मे कंचन सेवा संस्थान के विख्यात प्राकृतिक चिकित्सक डॉ० छैल बिहारी शर्मा एवं उनके सात सहयोगियों को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कहा कि रांची में प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर सार्थक एवं लाभप्रद रहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कमर घुटने रीढ़ दर्द डायबिटीज थायराइड प्रोस्टेट, गैस, ब्लड प्रेशर, अल्सर कब्ज हृदय रोग तथा अन्य जटिल बीमारियों के कई मरीज हैं। सभी बीमारियों का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से बिना किसी ऑपरेशन एवं किसी साइड इफेक्ट से संभव हो सकता है। प्राकृतिक चिकित्सा से हजारों मरीजों को बिल्कुल ठीक किया गया है। रांची मे भी कई लोगों को इस इलाज से लाभ मिला है।
समारोह की अध्यक्षता मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष- अशोक नारसरिया ने की संचालन- सचिव कौशल राजगढ़िया तथा धन्यवाद- ज्ञापन भरत बगड़िया ने की। कौशल राजगढ़िया ने बताया मारवाड़ी सहायक समिति एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वधान में 3 दिनों तक चली प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के अलावे रोजाना 1 घंटे का परिचर्चा एवं व्याख्यान के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया एवं सभी असाध्य बीमारियों के निवारण तथा उपचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
समारोह में कंचन सेवा संस्थान के डॉ शर्मा ने अशोक कुमार नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, भरत बगड़िया, संजय सर्राफ, विजय कुमार खोवाल, राजेश कौशिक, रमन बोड़ा, आकाश अग्रवाल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अरुण बुधिया, सुरेश जैन, पवन कुमार पोद्दार, अनिल अग्रवाल, लोकपाल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, अशोक कुमार लाठ, विजय खोवाल, मनीष लोधा, अजय बजाज, राजेश भरतीया, कमल खेतावत, अनूप सर्राफ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
उक्त जानकारी मारवाड़ी सहायक समिति एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *