राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर डॉ. अरुणा खलखो एवं डॉ अनिता कुमारी को बुके देकर किया गया सम्मानित
खूंटी : चिकित्सक दिवस पर महिला चिकित्सक डॉ. अरुणा खलखो एवं डॉक्टर अनिता कुमारी को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत ने सम्मान स्वरूप बुके देकर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा प्रत्येक साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक विधान चंद्र राय के जन्म दिवस के अवसर पर डॉक्टर्स डे यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सभी लोगों को जिनका जीवन किसी न किसी डॉक्टर से जुड़ा हो, उन्हें चिकित्सक को धन्यवाद करना चाहिए। एक शिशु के तौर पर उन्हें इस दुनिया में लाने के लिए और उन्हें सेहतमंद रखने के लिए डॉक्टर के प्रयासों के लिए उनका आभार जताया जाता है। इस वर्ष डाक्टर्स डे की थीम ‘फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन’ है।

