डॉ अजिता भट्टाचार्या होंगी जेपीएससी की कार्यकारी अध्यक्ष,सीएम ने दी स्वीकृति
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष पद पर अभी नियमित नियुक्ति नहीं की जाएगी। जेपीएससी की सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्या अध्यक्ष का काम देखेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ. भट्टाचार्य को जेपीएससी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब कार्मिक विभाग सरकार के इस फैसले पर राज्यपाल की सहमति लेकर अधिसूचना जारी करेगा।
इसके बाद डॉ भट्टाचार्य अध्यक्ष को दी गई शक्ति का उपयोग करते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं के संचालन की कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगी। डॉ अजिता झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की पत्नी हैं। मालूम हो कि 5 जुलाई को जेपीएससी के निवर्तमान अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया। इसके बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त है।

