खूंटी : मेगा हेल्थ शिविर से दर्जनों महिला एवम पुरुष निराश होकर लौट, कहा-न दवा और न ही हुआ इलाज
खूंटी : स्थानीय बिरसा कॉलेज स्टेडियम में रविवार को आयोजित मेगा हेल्थ कैंप से दर्जनों महिला एवम पुरुष निराश होकर लौटे। महिलाओं ने कहा कि कैंप में कतार लंबी थी,ऊपर से तेज धूप,जब हमलोगों का नंबर आया तो डॉक्टर खाने चले गए थे।
बगैर इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। गांव से कैंप तक आने के लिए तो जिला प्रशासन के तरफ से वाहन की व्यवस्था की गई थी।लेकिन लौटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। अपना भाड़ा लगाकर गांव लौटना पड़ेगा। वहीं कुछ पुरुषों ने कहा कि बेकार यहां आ गए। आज अपना काम भी छोड़ना पड़ा। बोला गया था हेल्थ कैंप में चस्मा मिलेगा। लेकिन वह भी नहीं मिला। यह सब झूठ और फरेब का धंधा है। सिर्फ भीड़ जुटाने के लिए हम लोगों को यहां लाया गया।

