खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर हादसा,दर्जनों यात्री घायल

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. हादसा तोरपा थाना क्षेत्र के केतारी मोड़ के पास हुआ, जहां बस ट्रक को ओवरटेक करते हुए टकरा गई. दुर्घटना के बाद, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तोरपा और खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल अधिकांश यात्री सिमडेगा जिले के निवासी हैं, जिनमें 55 वर्षीय विनीता कुमारी, 29 वर्षीय वनिका केरकेटा, 42 वर्षीय सुषमा टेटे और 60 वर्षीय कैथरीना बोदरा शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, सिमडेगा से रांची जा रही चंद्रलोक बस के कुछ यात्री तोरपा में उतरे और कुछ ने चढ़कर यात्रा की थी. जब बस केतारी मोड़ के पास पहुंची, तो ट्रक को ओवरटेक करते हुए बस ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस में सवार यात्री इधर-उधर गिर गए और कई को चोटें आईं. घटना के बाद तोरपा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को खूंटी सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने तत्परता से एंबुलेंस भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *