क्या वास्तव में खाना कम खाने से उम्र बढ़ती है?
मुंबई : आधुनिकता के इस दौर में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है। डॉक्टर और शोधकर्ता इसपर अपनी रिसर्च करने में लगे हुए हैं। लेकिन एक बात आपलोगों ने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि भगवान ने हर व्यक्ति को इस दुनिया में उसका दाना-पानी निश्चित करके भेजा है, अभी इसका अन्न-पानी बाकी है. वहीं कई बार बच्चों और युवाओं को टोकते हुए भी सुना होगा कि कम-कम खाना खाया करो, ज्यादा जीओगे, उम्र लंबी होगी? ज्यादा खाना खाने से उम्र घटती है. कभी आपने सोचा है कि क्या वास्तव में खाना कम खाने से उम्र बढ़ती है? बुजुर्गों की ये बातें खामखां हैं या आधुनिक विज्ञान भी इस पर कुछ कहता है, आइए जानते हैं..
देखा जाए तो जब से इंसानियत शुरू हुई, तभी से इंसान ने अपनी उम्र बढ़ाने, चिरंजीवी रहने और अपनी सेहत बढ़ाने की खोज की है. ये किस्सा समुद्र मंथन से ही शुरू होता है, जब देवताओं और असुरों ने अमृत को हथियाने की कोशिश की थी. ताकि वे अमर हो सकें और हमेशा जीवित रह सकें. हमारे प्राचीन इतिहास में 7-8 चिरंजीवियों की भी बात की जाती है. ये ऐसे मनुष्य हैं जो अभी तक जिंदा हैं.