सायरन बजने पर घबराएं नहीं, नागरिक सुरक्षा के लिए सात अप्रैल को होगा मॉक ड्रिल: डीसी
अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक होगा मॉक ड्रिल
रांची: भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी युद्ध हो सकती है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे देश में मॉक ड्रिल हो रहे हैं। इसी क्रम में सात अप्रैल को रांची में मॉक ड्रिल होगा। डीसी और एसएसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री और डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कहा कि आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में 7अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा।
उपायुक्त ने डोरंडा क्षेत्र के लोगोें से अपील करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है, इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने डोरण्डा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों के लाइट्स बंद रखने की अपील की है। लोगों से अपने वाहन के लाइट और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि हम जिला वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें। यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है।
मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए टैªफिक हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गयी है।
ज्ञातव्य हो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।

