उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक
रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू के द्वारा उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों को प्रबंधकीय समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी गई जिसके उपरांत उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं व किये जा रहे अन्य विकास कार्यों के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए।
प्रबंधकीय समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य, योजनाओं आदि को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने डीएमएफटी निधि से ली गई योजनाएं जिनका अनुमोदन न्यास परिषद से प्राप्त है के संबंध में समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए वही जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य ससमय संपन्न कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता, पीपीआईए फेलो, जिला स्तरीय पदाधिकारियों कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

