राजधानी पटना में महाजाम की समस्या से जल्द राहत मिलेगी: डीएम

पटना। राजधानी पटना में महाजाम की समस्या से जूझ रहे पटनावासियों को जल्द ही राहत मिलेगी। बिहार राज्य पुल निगम के कार्यों में कोताही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी।उक्त बातें डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कही।वे बुधवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी शीर्षत कपिल अशोक व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर रहे थे।डीएम द्वारा निर्माण कार्यों व जन-सुविधाओं की जाँच की गई। जनहित की महत्वपूर्ण विकासात्मक व लोक-कल्याणकारी योजनाओं में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। गौरतलब हो कि बुधवार को 10.30 बजे गाँधी मैदान से प्रारंभ कर कारगिल चौक, अशोक राजपथ पर मेट्रो निर्माण, डबल-डेकर फ्लाईओवर निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने स्थलीय भ्रमण किया। वहीं निर्माण कार्यों व जन-सुविधाओं की जाँच की। उन्होंने अतिक्रमण, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था सहित नागरिकों के जीवन-यापन से जुड़े हर पहलू का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कारगिल चौक-गाँधी मैदान से पीएमसीएच होते हुए पटना सायंस कॉलेज तक अशोक राजपथ पर 2.2 किलोमीटर की लंबाई में 2-लेन डबल-डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। स्थल निरीक्षण में देखा गया कि कार्य में अच्छी प्रगति है। अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के अनुसार फाउंडेशन वर्क 93 प्रतिशत, सब स्ट्रक्चर 83 प्रतिशत, सुपर स्ट्रक्चर 53 प्रतिशत तथा एप्रोच कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुल निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया गया था कि इसके निर्माण में कुछ जगहों पर समस्याएँ आ रही है। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए आज बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक के साथ निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया। कारगिल चौक से पूरब बीएन कॉलेज के नजदीक तक 51 दुकान डबल-डेकर परियोजना के सर्विस रोड के मार्ग-रेखन (एलाइनमेंट) में है। पुल निर्माण निगम द्वारा इन दुकानों के पीछे बराबर संख्या में सदृश आकार के दुकानों का निर्माण किया गया है जिसमें दुकानों को शिफ्ट किया जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा दुकानों के मालिकों को नोटिस निर्गत किया गया है। उन्हें आज इन दुकानों को इस सप्ताह शनिवार तक नव-निर्मित दुकानों में शिफ्ट कराकर तोड़ने का निर्देश दिया गया है। ताकि डबल-डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में कोई समस्या न आए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस रूट में पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा मेट्रो का कार्य भी समानान्तर ढंग से किया जा रहा है। दोनों क्रियान्वयन एजेंसियों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर समयबद्ध ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के क्रियान्वयन पैकेज के तहत छः अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। ये स्टेशन्स हैं- आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना में प्रगति काफी अच्छी है। सभी व्यवधान को पहले ही दूर कर दिया गया है। कभी-कभी जो छोटे-छोटे मुद्दे आते हैं उसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सजगतापूर्वक दूर कर रहे हैं। भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण का कोई भी मामला लंबित नहीं है। भू-अर्जन के मामलों में कोई बाधा नहीं है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *