डीएलएसए ने छात्र- छात्राओं को किया जागरुक,दी गयी विधिक सेवा की जानकारी
सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़िया में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएलएसए के पीएलवी सत्यनारायण महतो ने बच्चों को विधिक सेवा की जानकारी देते हुए सभी छात्र एवं छात्राओ को पढ़ाई के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होने बाल श्रम, बाल विवाह व बाल अधिकार के संबंध में बच्चो को विस्तृत जानकारी दी। चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे कभी भी किसी प्रकार के संकट में हो तो इस नंबर पर कॉल करे सहायता मिलेगी। इस दौरान पीएलवी ने छात्र छात्राओं को स्पॉनशरशिप योजना व फोस्टर केयर योजना की जानकारी दी। तो पता चला कि स्कूल के छात्र मोहम्द मुजाहिद, छात्रा रुबीना परवीन, रुकसाना परवीन व फिरोजा परवीन फोस्टर केयर योजना के हकदार है। ये सभी बच्चे अनाथ है। पीएलवी ने इन चारों बच्चों को फोस्टर केयर योजना के तहत लाभ दिलाने की बात कही। मौके पर पीएलवी सत्यनारायण महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।