दिव्यांगजन को सरकारी योजना से लाभान्वित से वंचित नहीं होना चाहिए: राजेश कच्छप
रांची:स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिव्यांगजन दिवस उपकरण वितरण समारोह का आयोजन नामकुम प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप थे। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि दिव्यांगजन को सरकारी योजना से लाभान्वित से वंचित नहीं होना चाहिए। हमारे क्षेत्रों में बहुत औद्योगिक प्रतिष्ठान से भी इस तरह के योजना को धरातल पर लाना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम होकर हमारे जरुरतमंदों को पुरी कर सरकार अच्छे कार्य कर रही है। दिव्यांगजन भी हमारी ही समाज के है इन्हें भी समान अधिकार मिलना चाहिए।
निम्नलिखित दिव्यांगजन अगनी लकड़ा रामपुर मोटरसाइकिल ट्राईसाईकिल, अब्राहम तिर्की बरगांवा को -मोटरसाईकल ट्राईसाईकिल, धनेश्वर नायक तुम्बागुटू को व्हील चेयर, वानसिंह लोहरा कास्की को व्हील चेयर, यदुनाथ मुण्डा उलीडीह को क्लच एलबों लआर्च, बादल टोप्पो आरा को ट्राईसाईकिल, मोतीलाल मुण्डा देवगाई को स्मार्ट केन मिला। मौके पर आशा कच्छप प्रमुख, बिना देवी, उप प्रमुख, रामावतार केरकेट्टा जिला परिषद सदस्य, शिवचरण कच्छप मुखिया, ज्ञानशंकर जयसवाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, विनोद प्रजापति, अंचल अधिकारी, समरतजीत जी जाचक सी.जी.एम. सेल, पंकज प्रिय डी.जी.एम. सेल, सुब्रतो कुमार साहा ए.जी.एम. सेल, अनिश सीनियर मैनेजर सेल, अभिलाष पति ALIMCO, डां. गौरी शंकर बेहरा ALIMCO, अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार झा, रेनू कुमारी प्रखण्ड महिला प्रसार पदाधिकारी, तपन कुमार साहू प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, रमेश पाण्डेय, माधो कच्छप, जितेन्द्र महतो, दिव्यांगजन अगानी लकड़ा रामपुर, अब्राहम तिर्की बरगांवा, धनेश्वर नायक तुम्बागुटू, मोतीलाल सिंह मुण्डा, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

