उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक

खूंटी: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, महापौर आशा लकड़ा, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी, रांची, सांसद/विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक में रांची जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रस्तावित योजनाओं बुढ़मू प्रखंड के तिरु फॉल जलाशय के समीप आधारभूत संरचना निर्माण कार्य, लापुंग प्रखंड अंतर्गत घघारी जलप्रपात के सौंदर्यीकरण एवं नामकुम प्रखंड अंतर्गत चुटिया में स्वर्णरेखा व हरमू नदी के किनारे अवस्थित इक्किसी महादेव मंदिर के निकट शौचालय निर्माण कार्य की स्थलीय जांच का निर्देश दिया गया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में रांची जिला के अधिसूचित श्रेणी C एवं D के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु उपलब्ध राशि के प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके तहत अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत सीता फॉल का सौंदर्यीकरण, मारशली पहाड़ स्थित मरियम अम्बा चौक से घघारी होते हुए पीसीसी सड़क निर्माण हेतु डीपीआर बनाने, जगन्नाथ मंदिर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट व्यवस्था, डीप बोरिंग एवं जलमीनार निर्माण एवं पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण से बचाव हेतु गार्डवाल निर्माण कार्य के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया।
साथ ही बैठक में महापौर आशा लकड़ा द्वारा प्रस्तावित गौरी शंकर स्थल के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शौचालय एवं स्नानाघर निर्माण के प्रस्ताव एवं तमाड़ में हरडी के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को अधिसूचित करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *