जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, डीएम ने दिए कई आवश्यक निर्देश
सहरसा:डीएम वैभव चौधरी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय वेश्म में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई | डीएम ने मई एवं जून 2023 के खाद्यान उठाव, वितरण, ऑफलाइन व ऑनलाइन राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइम लाइन प्रतिवेदन (आर.टी.पी.एस),आधार सीडिंग, निरीक्षण, अनुश्रवण एवं सतर्कता निगरानी समिति की बैठक से सम्बंधित प्रतिवेदन एवं आपूर्ति कार्यालय में लंबित कार्य एवं जनता दरबार की आवेदनों का निष्पादन के संबंध में समीक्षा की गई | पूर्व बैठक में डीएम द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सहरसा को निदेश दिया गया था कि डीएसटी ट्रांसपोर्ट एवं मुख्य ट्रांसपोर्ट के एकरारनामा के निविदा शर्तों के अनुसार परिवहन अभिकर्ता द्वारा गोदाम पर उपलब्ध कराये जा रहे वाहन की जाँच करेंगे। साथ ही यह प्रतिवेदन समर्पित करेंगे कि निविदा शर्तों के अनुसार उनके द्वारा गाड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। परन्तु इस समीक्षा में पाया गया कि जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सहरसा द्वारा इसकी समीक्षा व जाँच नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सहरसा को अगले आदेश तक वेतन बंद रखने करने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त कार्य में लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण पूछने का भी निदेश दिया गया। पूर्व समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को रोस्टर के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानों की जाँच करने का निदेश दिया गया था। समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,सौरबाजार,
नवहट्टा एवं सिमरी बख्तियारपुर द्वारा रोस्टर से कम जन वितरण प्रणाली दुकानों की जाँच की गई। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,सौरबाजार, नवहट्टा एवं सिमरी बख्तियारपुर से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।