जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण एवं स्वच्छता दिवस का किया निरीक्षण
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को तोरपा प्रखंड के हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस का निरीक्षण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुमन कुमारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने टीकाकरण, पोषण आहार वितरण, स्वास्थ्य जांच इत्यादि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और उपस्थित लाभुकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का उद्देश्य हर लाभुक तक समुचित सुविधा पहुँचाना है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों- मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य से भी मुलाकात कर VHSND को लेकर आमजनों को जागरूक करने में सहयोग की अपील की, जिससे अधिक से अधिक योग्य लाभुक जागरूक होकर स्वास्थ्य लाभ ले सके।
उल्लेखनीय है कि VHSND डे का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार एवं शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।

