रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने की तैयारी
रांची: राजधानी रांची में रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने अपनी कसरत तेज कर दी है। कोई भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हर तरह की पुलिस के पास तैयारी है।रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा से मिले निर्देश के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की देखरेख में आज मेन रोड फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से जायजा लिया गया। कुछ घरों के छतों पर रखे ईंट को हटाने का निर्दश दिया गया। इधर, रांची पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल भी किया गया। पुलिस के ही जवान उपद्रवी बनकर सामने आए और उनसे निपटने के लिए पुलिस जवान और पदाधिकारियों ने हर तैयारी को जांचा। मौके पर टियर गैस छोड़ने, लाठी चार्ज, आपाता स्थिति में भीड़ को रोकने के लिए फायरिंग, फायर ब्रिगेड ने वाटर कैनन के जरिये निपटने के वास्ते प्रैक्टिस किया गया।

