जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन ने अवैध बालू लदे 14 हाईवा ट्रक को पकड़ा
रांची: अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन का छापेमारी अभियान जारी है। अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप है। वहीं छापेमारी में बुधवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे बगैर कागजात के बालू लदे 14 हाईवा ट्रक को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार गुप्ता सूचना के आधार पर लोधमा की तरफ से चोरी छुपे अवैध बालू का ढूलाई किया रही थी। उक्त ढूलाई के संबंध में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बीते मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे पेट्रोलिंग पदाधिकारी के साथ में मिलकर लोधमा रोड एफसीआई गोदाम के पास अवैध बालू ढूलाई के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 14 हाईवे को बिना किसी कागजात के बालू ढूलाई करते पकड़ा गया। जब्त हाइवा का नंबर
1.JH01FK1794
2.JH01CS6130 3.JH02BQ1692
4JH01BV3941
5.JH02AX9769
6.JH01FA0106
7.JH02BP0272
8.JH02BM3040
9.JH02BH8124
10.JH01FQ4506
11.JH01EG2231
12.JH01FM9451
13.JH01FJ5083
14JH01FM5083
उपरोक्त सभी हाईवा ट्रक को नगड़ी थाना को लाकर सुरक्षार्थ रखा गया है। पकड़े हाईवा में लोड अवैध बालू के संबंध में जांच कर अवैध रूप से बालू का परिवहन करने के झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 संशोधित के नियम 04 का उल्लंघन है।नियम 54 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है तथा The Jharkhand Mineral Rules 2017 के नियम 07 एवं 11 के अंतर्गत उपरोक्त 14 हाइवा ट्रक के वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध नगडी थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है।