जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार ने किया सुन्दरनाथ धाम का निरीक्षण, कई विकास कार्यों की दी मंजूरी

सुंदरीमठ से लौटकर डा. रूद्र किंकर वर्मा
अररिया डीएम अनिल कुमार ने गुरुवार को कुर्साकांटा प्रखंड के ऐतिहासिक धर्मस्थल सुन्दरनाथ धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष और स्थानीय सिकटी के लोकप्रिय विधायक विजय कुमार मंडल से आवश्यक बातचीत की। डीएम के साथ डीडीसी रोजी कुमारी, डीपीआरओ मनीष कुमार, एसडीएम अनिकेत कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी सान्याल कुमार, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, मंदिर कमेटी के प्रणव गुप्ता, विजय केशरी, एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, रामानंद मंडल, मनोज भगत, भानू सिंह, महंथ सिंघेश्वर गिरि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मंदिर की भव्यता देख प्रसन्नता व्यक्त की और महंथ सिंघेश्वर गिरि व विधायक विजय कुमार मंडल से धाम के विकास और यहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीएम ने शिव-पार्वती मंदिर में प्रणाम किया और मंदिर परिसर के साथ आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।

डीएम ने मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों और आने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों, जैसे धर्मशाला निर्माण, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, और अन्य आवश्यक कार्यों की योजना का जायजा लिया। डीएम ने बीडीओ नेहा कुमारी को निर्देश दिया कि वे मुखिया महेश साह के सहयोग से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं।

इस दौरान डीएम ने विधायक विजय कुमार मंडल से क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की और एसडीएम अनिकेत कुमार को निर्देश दिया कि वे सड़क अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करें। डीएम ने दूरभाष पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर हत्ता चौक से धाम होते हुए रजौला चौक तक चौड़ी सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्देश दिया।

डीएम ने थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली और सुरक्षा के इंतजामों को और मजबूत करने की बात कही। मंदिर कमेटी के सदस्य प्रणव गुप्ता, विजय केशरी, एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, रामानंद मंडल, मनोज भगत और भानू सिंह ने डीएम से श्रीराम-जानकी कुटी के पास बहेलिया नदी पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग की, जिस पर डीएम ने सहमति व्यक्त की।

विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह और मुखिया प्रतिनिधि महेश साह ने डीएम से धाम के आस-पास पंचायत सरकार भवन बनाने की भी मांग की, जिसे डीएम ने डीपीआरओ मनीष कुमार और सीओ आलोक कुमार को आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र कार्यवाही करने को कहा।

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि भविष्य में यह धाम और भी सुंदर और विकसित होगा, जिससे क्षेत्र का पर्यटन और विकास दोनों ही बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *