जिला स्तरीय दो दिवसीय जलछाजन कार्यशाला का किया गया शुभारंभ…
लातेहार: झारखंड जलछाजन परियोजना व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास अव्यय 2.0 के तहत बुधवार को टॉउन हॉल, लातेहार में दो दिवसीय जिला स्तरीय जलछाजन कार्यशाला का शुभारंभ वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में इस वर्ष अपेक्षाकृत वर्षा नहीं हुई है इसलिए यहां जलछाजन के स्कीम की महत्ता बढ़ जाती है। जिले में जल संरक्षण को लेकर हर स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। जल के एक-एक बूंद का संरक्षण और उसके महत्व को विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहाए, पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन जागरूकता जरूरी है। आगे उन्होने कहा कि इन योजनाओं को आत्मसात करते हुए प्लानिंग के साथ कृषि करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ड्रिप इरीगेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे जल संग्रहण के साथ-साथ फसल सिंचाई भी अच्छे से किया जा सकता है।
इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जलछाजन परियोजना से क्षेत्र के सभी ग्रामीण हो लाभान्वित हों यही कामना है। आगे उन्होंने कहा कि जल छाजन कार्यक्रम का उद्देश्य है पर्यावरण में सही संतुलन को स्थापित करना, मिट्टी के कटाव को रोकना, प्राकृतिक वनस्पतियों को पुनर्जीवित करना, वर्षा जल का संरक्षण कर भूजल को बढ़ावा देना, मिश्रित खेती तथा खेती की नई तकनीकों को बढ़ावा देना व टिकाऊ जीविकोपार्जन पद्धति को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से जलछाजन को लेकर आवश्यकताओं के अलावे जल संकट की स्थिति और आम आदमी की पहल के साथ जल संरक्षण के उपाय की जानकारी दी गई। इनमें जल, जंगल, तथा जमीन का उचित संरक्षण एवं विकास करना, पारिस्थितिकी में सही संतुलन स्थापित करना, मीट्टी के कटाव को रोकना, प्राकृतिक तथा वनस्पतियों को पुनर्जीवित करना, वर्षा जल का संरक्षण तथा भूजल को बढवा देना, मिश्रित होती तथा खेती के नई तकनीकों को बढ़वा देना, टिकाउ जीविकोपार्जन पद्धति को बढ़वा देने की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।*

