जिला स्तरीय सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन
खूंटी: नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं संग जिला स्तरीय सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का अनुमण्डल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौके पर उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाना सरकार और जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली विक्रेता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है, आप अच्छा कार्य कर रहे है, आगे भी उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कार्यों को करें। राशन पर हम सभी निर्भर है, इसलिए पूरी ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ जन वितरण प्रणाली के राशन दुकान का संचालन करें और लाभुकों को ससमय राशन वितरण करें। जन वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान को समय पर खोले और निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण करें, जिससे लाभुकों को समस्या न हो। राशन डीलर अच्छा कार्य कर रहे है, हमे आप सभी पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जा रहा है, इसकी शुरुआत खूँटी जिले से की गई है। जिससे सभी पात्र लाभुकों को राशन समय पर मिल सके। उन्होंने सभी विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे राशन वितरण में पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी निभाएं, ताकि कोई भी लाभुक वंचित न रहे।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी को 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए ताकि भविष्य में किसी लाभुक को राशन प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत 100% लाभुकों तक सामग्री पहुंचाने पर भी जोर दिया और विक्रेताओं से सहयोग की अपील की।
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अपनी समस्याओं, प्रश्नों और सुझावों को भी रखा गया, जिन पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा उन समस्याओं के समाधान एवं प्रश्नों के उत्तर दिए गए। अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर है। राशन वितरण में पारदर्शिता बनी रहे, लाभुकों से कोई अतिरिक्त राशि न ली जाए और समय पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
इस कार्यशाला में एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के राशन कार्डधारियों को दिए जा रहे राशन वितरण को सरल तरीके से ससमय उपलब्ध कराने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत स्मार्ट पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण प्रक्रिया की तकनीकी रूप से भी विस्तृत जानकारी दी गई। राशन कार्डधारकों को सुचारू रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

