18 फरवरी को खूंटी में होगा जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी: अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विविध बिंदुओं पर आवश्यक निणर्य लिया गया। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक चलेगा।
जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन बिरसा काॅलेज, खंूटी के बहुउद्वेशीय सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के चयनित विद्यालयों से चयन किये जाने वाले 480 विद्यार्थी भाग लेंगे।
आस-पड़ोस युवा संसद के स़त्रों एवं प्रारुप का निर्धारित करते हुए बताया गया कि कार्यक्रम में जी-20-वसुधैव कुटुंबकम- वन अर्थ, वन फैमिली, एयूएन, स्थानीय परिप्रक्ष्य में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग सहित अन्य सत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए माॅडरेटर एवं नोडल पदाधिकारियों को चयन किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, खंूटी सयैद राशिद अख्तर को एयूएन सत्र का नोडल पदाधिकारी बनाया गया।
मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, खूंटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खूंटी, श्रम अधीक्षक,खूंटी, सहायक वन संरक्षण पदाधिकारी, खूंटी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकार उपस्थित थे।

