जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई
लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समेकित बिरसा ग्राम-सह-कृषक पाठशाला योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कृषक पाठशाला मनिका एवं महुआडाड़ में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कृषक पाठशाला मनिका में भारतीय लोक कल्याण संस्थान,रांची द्वारा कार्य किया जा रहा है। जहां गाय शेड, व्यालर शेड, ट्रेनिंग सेन्टर, 4 एकड़ में हाई भेल्यु क्रॉप में तरबुज की खेती, 5 एकड़ में आम, निम्बु, अमरूद एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है। साथ ही साथ 5 किलोवाट का सोलर ग्रिड पावर का अधिष्ठापन किया जा रहा है। कृषक पाठशाला महुआडांड़ द्वारा बताया गया कि ट्रेनिंग सेन्टर, गाय शेड, मुर्गी शेड, मशरूम युनिट, 5 एकड़ में हाई भेल्यु क्रॉप में तरबूज की खेती, स्वीट क्रॉन एवं मिर्च की खेती, 4 एकड़ में आम, निम्बु, अमरूद एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है। साथ ही बिरसा ग्राम में 5 hp सोलर इरीगेशन सिस्टम का अधिष्ठापन कर लिया गया है। पूर्व में एक एकड़ तालाब एवं 2 5 hp सोलर इरीगेशन सिस्टम का अधिष्ठापन पाठशाला में कर लिया गया था।
उपायुक्त, महोदय द्वारा सभी अवयवों का अधिष्ठापन की समीक्षा करते हुए दोनों संस्थानों को जल्द से जल्द कृषक पाठशाला के अन्य अवयव का अधिष्ठापन एवं प्रशिक्षण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का निदेश दिया गया।
*बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, लातेहार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, लातेहार, जिला मत्सय पदाधिकारी, लातेहार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, लातेहार, कार्यपालक अभियंता, NREP, लातेहार इत्यादि उपस्थित थे।

