जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान की शुरुआत

खूंटी: जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का औपचारिक शुभारम्भ बहूउदेशीय भवन में उप विकाश आयुक्त, नितीश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, आर.से.टी निदेशक, जोशन कुजूर, यूनियन बैंक, खूंटी, शाखा प्रबंधक अमिताभ कुजूर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जे.एस. एल. पी. एस द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के संदर्भित पत्र के अनुसार, आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) 2.0 के तहत सभी जिलों में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 02 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक की समयावधि में चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में उप विकाश आयुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन संबंधी जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता की समझ बढ़ाना है I डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान के तहत मूलभूत बैन्किंग सेवा घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमें बी.सी. सखी द्वारा हर घर जाकर इसकी जानकारी देना एवं बी.सी. सखी पोइंट पर उपलब्ध सेवाओं के संबंध में जानकारी देना है। साथ ही डिजिटल ग्रामिण भारत अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है। हर संकुल में एक सक्षम केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित है।
वित्तीय साक्षरता के तहत ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की आवश्यकता बताना है और जयादा से जयादा लोगों को जोडने का लक्ष्य रखा गया है I इस कार्यक्रम को गावं- गावं तक पहुचाने के लिए एफएल सीआरपी एवं बैंक बीसी सखी और डीजी पे सखी को आर.सेटी में प्रशिक्षित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान FL-CRP प्रीति कुमारी एवं बैंक बी.सी सखी लक्ष्मी पुरवा ने वित्तीय साक्षरता एवं डीजिटल ट्रांजेक्शन के प्रशिक्षण के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित होकर अब और ग्रामीण महिलाओं को भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।
मौके पर आर.से.टी निदेशक, खूंटी श्री जोशन कुजूर, यूनियन बैंक, खूंटी, शाखा प्रबंधक श्री अमिताभ कुजूर, जे.एस. एल. पी. एस से शैलेश रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री अनंत कुमार, ABS कनसलटेंट, मनीषा चौधुरी, YP उपस्थ्तित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *