एससी,एसटी और पिछड़ा वर्गों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने को लेकर हुई जिला स्तरीय समिति बैठक

रांची : उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को अनूसूचित जनजाति, अनूसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्गाे के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान समिति द्वारा अनूसूचित जनजाति, अनूसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्गाे के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श करते हुए सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति दी गयी। समिति ने कुल 410 आवेदनों के लिए 16 लाख 87 हजार की सहायता राशि की स्वीकृति दी। इसमें अनुसूचित जाति के 91 आवेदनों के लिए 2 लाख 80 हजार, अनुसूचित जनजाति के 107 आवेदनों के लिए 4 लाख 53 हजार, पिछड़ा वर्ग के 212 आवेदनों के लिए 9 लाख 54 हजार की सहायता राशि की स्वीकृति दी गयी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक हटिया नवीन जयसवाल, विधायक कांके समरी लाल, विधायक मांडर शिल्पी नेहा तिर्की, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भगत, सांसद/विधायक प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, रांची विशाल सागर, निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संगीता शरण, सिविल सर्जन, राँची डॉक्टर विनोद कुमार, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *