MP कालीचरण मुण्डा की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद कालीचरण मुण्डा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, सभी प्रखंड प्रमुख, जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा सांसद, विधायक एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्याम नारायण राम द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
बैठक में सांसद द्वारा कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए पूर्व से लंबित प्रधानमंत्री आवास निर्माण को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ईमली, लेमन ग्रास, साल बीज इत्यादि का प्रोक्योरमेंट सेल द्वारा सरकारी एमएसपी पर खरीद बिक्री एवं प्रोसेसिंग यूनिट के संचालन पर चर्चा हुई। माननीय अध्यक्ष द्वारा जेएसएलपीएस समेत अन्य विभागों को सक्रिय होकर इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए।
भूमि संरक्षण विभाग एवं जल छाजन के तहत बनाए गए तालाबों में मछली पालन को लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी से जानकारी ली गई, जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकारी योजनाओं की सहायता से अधिकांश तालाबों में लाभुकों द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। माननीय अध्यक्ष द्वारा वैसे तालाब जहां मछली पालन अब तक प्रारंभ नही किया गया है, उन तालाबों को चिन्हित कर मछ्ली पालन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जल छाजन द्वारा बनाए गए तालाब, ट्रेंच कटिंग समेत अन्य का भौतिक निरीक्षण करने हेतु संबंधित प्रखंड प्रमुख को कहा गया। विभिन्न प्रखंडो में संचालित योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को देने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत मुरहू समेत अन्य क्षेत्र में बनाए जाने वाले पुल को लेकर जानकारी ली गई, कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है, जल विभागीय स्वीकृति के पश्चात कार्य प्रारंभ किया जाएगा, वहीं कुछ पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी गई। जल्द विभागीय स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। वहीं पथ निर्माण विभाग द्वारा वैसे सड़क या पुल निर्माण कार्य जो काफी समय से लंबित है उन्हें जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तहत बनाए गए जल मीनार, चापाकल एवं पेयजल की अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता को सख्त हिदायत दिया गया कि वह गुणवत्तापूर्ण तरीके से अपने सभी कार्यों को कराना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। गले 1 सप्ताह में खराब पड़े चापाकल, जल मीनार इत्यादि के सुचारू संचालन का निर्देश दिया गया। वैसे जल मीनार जो मामूली तकनीकी समस्या के कारण बंद पड़े है, उन्हें पंचायत और ग्राम स्तर से मुखिया समेत अन्य जन प्रतिनिधियों के माध्यम से ठीक कराने का निर्देश दिया गया।
लघु सिंचाई के तहत हर प्रखंड में योजना लेने का निर्देश दिया गया, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके। वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाए जा रहे सड़कों की जानकारी ली गई, कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि गराटोली से चाईबासा तक 18 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, माननीय सांसद द्वारा वर्षा के मौसम से पूर्व सभी निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान सभी लैम्प्स केंद्रों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया, जिससे धान खरीद बिक्री में किसानों को समस्या न हो। वहीं खरीदे गए धान की नियमित रूप से भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
भू अर्जन विभाग के तहत जमीन अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया गया। विद्युत प्रमंडल के तहत खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक करने की जानकारी ली गई एवं क्षेत्र में खराब होने वाले ट्रांसफार्मर को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया गया, निर्देशित किया गया कि वैसे टोला या गांव जहां अब तक विद्युतीकरण नही हो पाया है, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर विद्युतीकरण सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने एवं उच्च विद्यालय कालामाटी को +2 विद्यालय में प्रोन्नत कराने को लेकर समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया। शिक्षक विद्यालयों में प्रतिदिन समय पर उपस्थित रहे यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में ड़ेंगू की रोकथाम को लेकर दवा का छिड़काव कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। अस्पतालों में रोएस्टर अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। तोरपा अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। उपलब्ध एम्बुलेंस का संचालन भी अच्छे से करने को कहा गया, जिससे मरीजों को समस्या न हो। एनएचएआई की समीक्षा करते हुए पिपरा टोली सड़क चौड़ीकरण, खूँटी बाईपास सड़क निर्माण समेत अन्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
हाथियों के झुंड द्वारा आय दिन ग्रामीणों पर किए जा रहे हमले एवं उनके घरों को किए जा रहे छतिग्रस्त को लेकर भी वन प्रमंडल पदाधिकारी संग विचार विमर्श कर इसे रोकने को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में रेवेन्यू कैम्प के विषय पर अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि सभी अंचल कार्यालय में बुधवार को रेवेन्यू कैम्प का आयोजन कर दाखिल खारिज समेत अन्य कार्य किया जा रहा है। जिससे ससमय आमजनों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। वहीं विभिन्न अंचलों में लंबित आवेदन के नियम संगत एवं ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया।
खेल विभाग की समीक्षा करते हुए रानिया में स्टेडियम निर्माण की जानकारी ली गई। कोचांग में भी मिनी स्टेडियम निर्माण को लेकर जल्द अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिससे जिले में खेल प्रतिभा को और बढ़ावा दिया जा सके।पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए पंचायत भवनों में मुखिया, वार्ड प्रधान, पंचायत सचिव समेत अन्य के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिससे पंचायतों को पूरी तरह से क्रियाशील कर आमजनों की समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर से सुनिश्चित कराई जा सके।
बैठक के अंत में उपायुक्त द्वारा सांसद व विधायक को आश्वस्त किया गया कि बैठक में प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सभी पदाधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। माननीय सांसद एवं विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

