शहीद आरक्षी सुनील धान को जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि
खूंटी: पश्चिमी सिंहभूमजिले के छोटानगरा व जराइकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हुए आईडी विस्फोट में झारखंड पुलिस (झारखंड जगुआर) के एजी-11 बटालियन के जांबाज़ आरक्षी सुनील धान वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद जवान खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लरता पंचायत के काटी पोहराटोली गांव के निवासी थे।
शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुँचने पर जिला प्रशासन की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमण्डल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से भेंट कर दुःख की इस घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की तथा प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ हीं कहा कि जिला प्रशासन शहीद की वीरता और बलिदान को शत-शत नमन करता है, राष्ट्र की सेवा में उनके अदम्य साहस सदा स्मरणीय रहेगा।

