सखी बहीनपा रांची इकाई द्वारा गर्म कपड़े का वितरण
रांची:सामाजिक जीवन में दूसरों को खुशी देने से खुशी एवं संतुष्टि मिलती है । ऐसी भावना के संग , रविवार को मैथिली भाषी महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय संस्था ” सखी बहिनपा मैथिलानी समूह “ के राँची इकाई की सखियों के द्वारा आइ टी आइ परिसर हेहल ,राँची अवस्थित बालाश्रय के बच्चों के बीच ठंढा को देखते हुए गरम कपड़े , कंबल तथा तिलकुट, चूड़ा,गुड़ आदि सामग्री का वितरण किया गया। इस बालाश्रय में वैसे अनाथ बच्चों की संख्या अधिक है जो फुटपाथ , रेलवे प्लेटफार्म पर या अन्य जगहों पर बहुत छोटी उम्र में पड़े मिलते हैं जिनकी खोज-खबर लेने हेतु कोई परिजन नहीं आते हैं।
आयोजन का उद्देश्य समाज के ऐसे ही वंचित एवं आने लोगों से परिस्थितिवश दूर रहने वालों के बीच खुशी एवं स्नेह देना है ।
ज्ञातव्य हो कि “सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ” इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करते रहती है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती बबिता झा, श्रीमती अनीता झा, श्री मती बिट्टू झा, श्रीमती इन्दिरा झा,श्रीमती देवता मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा ,श्रीमती नमीता मिश्र, श्रीमती मधु झा,श्रीमती कल्पना मिश्रा,रंजू मिश्रा एवं श्रीमती सरिता सहित अनेक सखियाँ सम्मिलित हुई।