पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सह प्रशिक्षण अंतर्गत प्रमाण पत्र का हुआ वितरण
साहिबगंज
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग(उद्यान प्रभाग) झारखंड सरकार एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के अभिसरण अंतर्गत राज्य बागवानी मिशन योजना एवं उद्यान विकास योजना वित्तीय वर्ष (2021- 22) के लाभुकों को पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सह प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण तालझारी, मंडरों, साहिबगंज सदर, बोरियो प्रखंड में किया गया।
यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा के तत्वाधान सब्जियों की खेती फूल बाग की खेती एवं फल बाग की खेती को बढ़ावा देना है।
उपरोक्त प्रशिक्षण शेष बचे 5 प्रखंडों मे भी किया जाएगा, तथा कुल 09 प्रखंडों में 685 लाभुकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तालझारी पंचायत के मुखिया दुर्गा किस्कु जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, क्षेत्र प्रसार पदाधिकारी प्रेम पासवान एवं आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची के संचालक एवं बीपीएम , एफटीसी बीआरपी लाइवलीहुड एवं सखी मंडल के महिला किसान उपस्थित थे।