बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
लातेहार: स्थानीय भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के अंतिम दिन विद्यालय के प्रार्थना सभागार में विद्यार्थियों के बीच “को -कैरिकुलर एक्टिविटीज” सी सी ए के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में अपना एक विशेष कला का हुनर होता है ,जिसको छुपी प्रतिभा भी कहा जाता है। ऐसे सभी बच्चों को विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए, जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा निखर कर बाहर आती है।*
*वहीं विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री राकेश रंजन तिवारी ने सभी बच्चों को आगामी 20 फरवरी से शुरू हो रहे वार्षिक परीक्षा के लिए कई तरह के सुझाव और सामान्य निर्देशों को बताया । तत्पश्चात विद्यालय के एडमिशन इंचार्ज श्री सूरज कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि नए शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के लिए विद्यालय में आगामी 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को एडमिशन टेस्ट तय किया गया है ,जिसका समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक है। अभिभावक विद्यालय के कार्यालय में आकर नामांकन फॉर्म खरीद सकते हैं और अपने बच्चों को प्रवेश परीक्षा में शामिल करा सकते हैं। अंत में विद्यालय के शिक्षक श्री अरुण कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित थे ।*

