वात्सल्य मिशन के तहत बैठक का आयोजन,कई बातों पर चर्चा
खूंटी:मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा मुरहू प्रखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड प्रमुख एलिस ओड़िया ,उप प्रमुख अरुण साबू ,बीडीओ रंजीत सिन्हा के साथ सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका, सेविका और इससे संबंधित अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम का संचालन जिला बाल कल्याण पदाधिकारी मो.अल्ताफ ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा मुरहू उप प्रमुख अपने प्रखंड को लेकर कई बार बैठक किया है। इन्होंने इसके लिए काफी गंभीर होकर पंचायत के लोगों के लिए कार्य किया है ।
उन्होंने कहा कि बीडीओ रंजीत सिन्हा ने जॉइन करने के साथ ही कार्यालय से 3 अनाथ बच्चों को हमने गोद लिया था।
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि आँगनबाड़ी की सेविका ले लिए जिस घर मे जाते हैं या जो महिला का प्रसव का समय है उसके लिए आप तत्पर रहे।
बीडीओ रंजीत सिन्हा ने कहा प्रत्येक सेविका इस कार्य के लिए समय निकल कर महिलाओं का चयन करें और अच्छे प्रसव को जन्म के लिए बीड़ा उठाये। साथ में गांव को नशा से मुक्ति के लिए कदम उठाए। महिला अत्याचार पर सूचित करें ।उप प्रमुख ने कहा जिनके पास सूचना मिली कि महिला या बच्चे कुपोषित हैं उसकी सूचना अपने बीडीओ या डॉक्टर को दे।महिलाओं में सिकल सेल एनिमिक की पहचान करे ।
जिला बाल विकास पदाधिकारी ने कोई भी यदि गांव से किसी को भी बहला फुसला कर ले जाते हैं तो 1098 में कॉल कर दे।
उप प्रमुख ने चर्चा किया की स्कूल में ड्राप आउट बच्चों का लिस्ट दे ताकि उनके बच्चे का ड्राप आउट को रद्द कर स्कूल भेजा जाए।

