संकुल योजना बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा

पटना: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति, बिहार के निर्देशन में चलने वाले सरस्वती विद्या मंदिर की संकुलीय इकाई फुलवारी श्री के तत्वावधान में संकुल योजना बैठक का शुभारंभ संकुल संयोजिका सह सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के सचिव उर्मिला कुमारी, नौबतपुर के सचिव विनोद कुमार, फुलवारी के सह सचिव सहजानंद प्रसाद के संयुक्त श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के पश्चात् वंदना कर आगत अतिथियों का परिचय सरस्वती विद्या मंदिर,फुलवारी के प्रधानाचार्य सुसुम यादव ने कराया। जबकि सह सचिव सहजानंद प्रसाद के श्री कर कमलों द्वारा सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संकुल योजना बैठक की भूमिका रखते हुए संकुल संयोजिका उर्मिला कुमारी ने कहा कि संकुल योजना बैठक वर्ष भर में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण व उसका प्रभावी क्रियान्वयन करना संकुल योजना बैठक का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम को प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है तो योजना सोच समझकर बनाना होगा ताकि लक्ष्य की ओर हम सब आगे बढ़ सकें।इस योजना बैठक में विविध विषयों के प्रश्नमंच, प्रशिक्षण , सेवा कार्य के साथ -साथ विद्या भारती द्वारा निर्धारित आधारभूत विषय यथा – शारीरिक शिक्षा,योग शिक्षा, संगीत शिक्षा,संस्कृत शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया।हर विषयों व कार्यक्रमों की सफलता के व्यापक कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करें। आभार ज्ञापन फुलवारी श्री के सह सचिव सहजानंद प्रसाद ने किया।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र, नौबतपुर के प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रही।अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *