सिल्दा गांव में अफीम की खेती रोकने के लिए ग्रामसभा में हुई चर्चा
खूंटी: जिला समन्वय समिति की बैठक ग्राम प्रधान कांदू पाहन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। इस ग्राम सभा में बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं किसानों के लिए अनेक तरह की सब्जियां उपजाने को लेकर के चर्चा हुई। वहीं ग्राम सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सिल्दा में अफीम की खेती पर संपूर्ण तरीके से रोक लगाने का संकल्प लिया।
इसके बावजूद अगर कोई अफीम की खेती लगता है तो सिलदा ग्राम सभा के सभी लोग उसके ऊपर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन या तो थाना को सूचित करेंगे।आज के ग्राम सभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।जल, जंगल की रक्षा, ग्राउंड का अधूरा काम को पूरा करना आदि मुद्दे पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कान्दू पाहन,उप मुख्या भूषण मुंडा, रोशन मुंडा, जुबेर अहमद, दिनेश कुमार यादव,संजू लोहरा, शहीद अंसारी, लालमोहन यादव, महावीर यादव, एस्तियाक अंसारी, अशोक बिंझया, बंधु पाहान,मंगरा मुंडा, धीरज कुमार, राजेश मुंडा,बिजय यादव, रजनी देवी, हीरा देवी, बेबी देवी, आदि मौजूद थे।

