खेल में अनुशासन बहुत जरूरी: पूनम
लातेहार : सदर प्रखंड के शीशी पंचायत के नावाडीह खेल मैदान में रविवार को शानदार फुटबाल क्लब नावडीह के तत्वावधान में चुटाई व पटरियां चोटाग के द्वारा फाइनल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल को कीक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला परिसद अध्यक्ष ने कहा कि खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है। खेल के साथ साथ पढ़ाई भी जरूरी है। आज आदिवासी महिलाएं व पुरूष शिक्षा के क्षेत्र में वंचित रह जा रहे है। आज आदिवासी समाज के भाइयों को संकल्प लेना होगा कि समाज के प्रति यदि कुछ करना है तो इसके लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है तभी जाकर समाज का उत्थान होगा । नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि गांव में खेल से खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है।गांव में खिलाड़ियों के संसाधनों की घोर कमी है।इसके बावजूद भी एक छोटा सा गांव में खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर रहे है। खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन करें। फाइनल मैच चुटाई व पटरियां चोटाग के बीच खेला गया। जिसमें चुटाई की टीम विजेता व पटरियां चोटाग की टीम उपविजेता बना। यह मैच विश्कर्मा पूजा के अवसर पर शुरू होते हुए गांधी जयंती पर समापन किया गया। जिसमें मैच में 40 टीम के खिलाड़ी ने भाग लिए थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के द्वारा खस्सी भेंटकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष बुटन सिंह, सचिव कमलेश सिंह, रामदेव सिंह, कुनील भईया, जगेसर यादव, बमशंकर सिंह, प्रदीप मांझी समेत कई लोग उपस्थित थे।

