कांग्रेस भवन में अनुशासन समिति की हुई बैठक, निलंबित तीनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी

रांची: प्रदेश कांग्रेस भवन में नवगठित प्रदेश अनुशासन समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में सर्वप्रथम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम के प्रति समिति ने आभार व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुशासन समिति के गठन की सूचना आधिकारिक रूप से सभी जिलाध्यक्ष, विधायकगण, सांसद को भी दे दी जाए।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि अनुशासन समिति पूरी तरह से कांग्रेस संविधानों के प्रावधानों के अनुरूप निष्पक्ष रूप से अनुशासनहीनता के मामले का मापदंड सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए एक समान तय करेगी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, विक्सल कोनगाड़ी को पार्टी से निलंबित करने का जो निर्णय लिया गया उस पर अनुशासन समिति ने सहमति जतायी है और कहा कि निलंबित विधायक को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया था परंतु विधायक कल ही हिरासत से बाहर आयें हैं। इसलिए अनुशासन समिति द्वारा पुनः तीनों विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है और कारण बताओ नोटिस में यह स्पष्ट निर्देश होगा कि इसका जवाब पत्र/सूचना प्राप्त होने के सात दिनों के अंदर ईमेल, वाट्सएप्प, कोरियर के द्वारा अपना स्पष्टीकरण भेज सकते हैं। उसके स्पष्टीकरण आने के उपरांत आगे की कारवाई पर विचार किया जाएगा।

बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, काली चरण मुंडा, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *