डीआईजी ने जूता दुकानदार की हत्या और नाबालिग के साथ दुष्कर्म,हत्या मामले का किया उद्भेदन
रांची: रांची पुलिस ने गुरुवार को दो अलग अलग मामले का उद्भेदन किया है। साथ ही इस घटना में संलिप्त आरोपियों को दबोचा है। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो अप्रैल को हुटार के आवेदक ने थाना आकार लिखित शिकायत किया था कि उसकी सात वर्षीय नाबालिग का बिजुपाड़ा सरहुल मेला में अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस टीम गठन किया गया और आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। दुष्कर्म और उसके बाद हत्या मामले में अभियुक्त राजू उरांव को गिरफ्तार किया है। सुकरहुट्टू से आरोपी को दबोचा गया है। डीआईजी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। उसने नाबालिग का अपहरण कर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दिया। आरोपी पर पोस्को एक्ट के तहत मामला चलाया जायेगा। वहीं दूसरी घटना पंडरा रवि स्टील के पास जुटा मालिक भूपल साहू की गला रेत कर हत्या मामले का उद्भेदन हो गया है। इसमें अभियुक्त गौरव चौधरी उर्फ कल्लु उम्र करीब 20 वर्ष पिता राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना पिछले 27मार्च को हुई थी।
डीआईजी ने बताया कि आरोपी से पुछताछ करने पर बतलाया कि मैं करीब 06 माह पूर्व चोरी के आरोप में जेल से छुटा था तथा 10-15 दिन पूर्व बिट्टु मिश्रा के चटकपुर वाला घर में चोरी किये थे तथा कुछ दिन बाद बिटटु मिश्रा पकड लिया था जिसमें आशंका था की बिट्टु मिश्रा को चोरी किये जाने की बाद जुता दुकान के मालिक भुपल साहु ही बतलाया होगा उसी आकोश बदला लेना चाहते थे इसी बीच दिनांक 27.03.25 को सध्या में करीब 07. 00 बजे भुपल साव के रवि स्टील जुता दुकान में हत्या करने एवं दुकान का पैसा लुटने के उदेश्य से गया था परंतु दुकान से पैसा लुट नहीं पाया और जुता दुकान के मालिक भुपल साव के द्वारा विरोध करने पर अपने पास रखे चापड से गला रेत कर भाग गया और पुलिस की डर से छुप-छुप कर रह रहा था और चेन्नई भागने ही वाला था कि इसी बीच पुलिस के द्वारा पकडा गया। पकडाये अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड तथा खुन लगा हुआ कपडा को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना अपराध को स्वीकार किया गया है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, रॉची
पु०अ०नि० मनीष कुमार, ओ०पी० प्रभारी पंडरा ओ०पी०
पु०अ०नि० प्रेम हॉसदा, एस०टी०/एस०सी० थाना
पु०अ०नि० श्यागनाथ उरॉव, पंडरा ओ०पी०
स०अ०नि० बलेन्द्र कुमार, तकनिकी शाखा
आ0-1546, शैलेश कुमार
आ0-3750 अविनाश शुक्ला
अन्य संयुक्त क्यू०आर०टी० टीम थी।

