डीआईजी ने जवानों के बैरक और मेस का जायजा लिया
खूंटी: एसएसबी के डीआईजी अनुज थपलियाल ने 26 वीं वाहिनी एसएसबी के एफ कम्पनी हूंट में निरीक्षण को पहुंचे। साथ ही 26 वीं वाहिनी एसएसबी अनगड़ा रांची से मेडिकल कमान्डेंट डॉक्टर ए फैजल खान,उप कमांडेंट दिनेश पुन्या, सहायक कमांडेंट सुमेन गोरई एफ कम्पनी हूंट में पहुंचे।एसएसबी एफ हूंट के प्रभारी निरीक्षक नकुल चन्द्र मंडल DIG अनुज थपलियाल समवाय का निरीक्षण किया। साथ ही जवानों का लाईन बैरक व मेस का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी ने जवानों से ईमानदारी व निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा।

