धनबाद के जज हत्या कांड का मामलाः व्हाट्स एप ने हाईकोर्ट में दायर किया हलफनामा
रांचीः धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में व्हाट्सएप ने शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में हुई.इससे पहले कोर्ट ने व्हाट्स एप इंडिया को मामले में पार्टी बनाया था. साथ ही चैट की पूरी जानकारी कोर्ट को देने की बात कही गयी थी. शुक्रवार को हुई सुनवाई में सीबीआई की तरफ से भी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गयी.

