डीजीसीए ने विमानन कंपनी इंडिगो पर ठोका 5 लाख रुपए का जुर्माना
रांची। डीजीसीए ने विमानन कंपनी इंडिगो पर 5 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है यह जुर्माना दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में नहीं बैठने देने के कारण लगाया गया है। बताते चलें कि 7 मई को को इंडिगो ने रांची-हैदराबाद उड़ान में दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोक दिया गया था. जिसके बाद उसके माता-पिता ने भी फ्लाइट में जाने से इंकार कर दिया था। वहीं इस मामले में एयरपोर्ट आथोरिटी और एयरलाइंस कंपनी का कहना है कि बाकी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट पर चढ़ने से इसलिए रोक दिया कि वह घबराया हुआ था इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले मे केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिगो एयरलाइन के ख़िलाफ़ 9 मई को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. उन्होंने ट्वीट भी किया था. जिसमें लिखा गया था कि इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री के. आदेश के बाद डीजीसीए रेस हो गया. एयरलाइंस कंपनी से रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी