केदला के श्रद्धालु शिव चर्चा मे झूमे
वेस्ट बोकारो (घाटो)। केदला चौक दुर्गा मंडप के प्रागंण में रविवार को शिव चर्चा किया गया। इस मौके पर रांची से आए गुरु अभिषेक , मुन्ना एवं रामगढ़ से पूनम देवी श्रद्धालुओं के बीच भजन गीत प्रस्तुत किया। केदला क्षेत्र के सैकड़ों के तादाद में श्रद्धालुगण भजन गीतों पर झूम उठे। मौके पर विमला देवी,मीणा देवी,बिगु चौहान,मनोज मिश्रा,बसंत चौहान,सुरेंद्र चौहान,विकी कुमार,राजू चौहान,संजय साव,लाल बाबू साव तथा सैकड़ों के तादाद में भक्तगण मौजूद थे।

