भगवान बिरसा मुण्डा की जन्मस्थली उलिहातु में लगा विकास शिविर

खूंटी: सरकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाना एवं योग्य लाभुकों को उनका लाभ सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निदेशानुसार आज भगवान बिरसा मुण्डा की जन्मस्थली अड़की प्रखंड के उलिहातु में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए योग्य लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया।
शिविर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री श्याम नारायण राम एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप द्वारा किया गया। वहीं जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, जेएसएलपीएस, आपूर्ति, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, मत्स्य, श्रम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, गव्य विकास, कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योग्य लाभुकों को ऑन द स्पॉट कई योजनाओं से आच्छादित भी किया गया।
शिविर में उप विकास आयुक्त एवं आईटीडीए, डीसीएलआर समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र के लाभुक यथा सीमा कुमारी, नागा पूर्ति, रानी कुमारी, मंगरी कुमारी, सुनीता नाग एवं नागा कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ देते हुए स्वीकृति पत्र सौंपा गया। मौके पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रश्म एवं 2 छोटे बच्चों का अन्न प्रश्न का रश्म भी निभाया गया। वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत अगस्टीन सोय, संतोष बेडिंग, इसहाक पूर्ति, रमणी देवी समेत कुल 12 लाभुकों को 4 बकरी एवं 1 बकरा समेत दवा किट वितरण किया गया। लाभुक चन्दा पूर्ति, बुधुवा मछुवा, मंगा मुंडा, बिमल पहन एवं बिंदी देवी को ट्राय साइकिल का लाभ दिया गया। साथ हीं लाभुक बुधनी देवी को श्रवण यंत्र का लाभ दिया गया। शिविर में जेएसएलपीएस के समूह को ऋण का लाभ दिया गया, रूथ महिला मंडल एवं एडम महिला मंडल उलिहातू को 6-6 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। शिविर में सहायिका एवं सेविका को चयन पत्र भी सौंपा गया। रूपा कुमारी को सेविका का चयन पत्र सौंपा गया, वहीं सीमा कुमारी, स्मिता देवी एवं संपत्ति कुमारी को सहायिका का चयन पत्र एवं सौंपा गया। साथ हीं सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत साड़ी का भी वितरण किया गया। आयोजित शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डायन एवं कुप्रथा विषय पर बेहतरीन नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *